धनबाद, जनवरी 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया व हाल ही में निर्मित बिनोद भवन का अवलोकन किया। कॉलेज के सचिव सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से कॉलेज की शिक्षा प्रणाली की जानकारी ली। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार महतो ने बताया कि शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज के स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पूरी तरह से शिक्षित होकर समाज व प्रदेश सहित देश को विकसित बनाने में सहयोग करें। मौके पर मनोज कुमार महतो, प्रो प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद,प्रो राखेहरी महतो,प्रो अविनाश कुमार,प्रो समीर कुमार महतो, प्रो राजू महतो, प्रो....