जामताड़ा, जनवरी 6 -- फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज नाला(फतेहपुर) में सोमवार को विधानसभा स्पीकर सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो ने सौर ऊर्जा तंत्र एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिद्धू कानू मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका की कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कांदिर डीएसडब्ल्यू डॉक्टर ज्ञानेंद्र यादव बीडीओ प्रेम कुमार समिति उपस्थित । इस अवसर पर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि यह मैंने सौगात नहीं दिया है बल्कि ऐसा करना मेरे जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा यह दायित्व है कि मेरे क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को जो असुविधाएं हैं उसका कैसे निराकरण हो । इस दिशा में यह एक सार्थक कदम है। कहा कि एक समय हमारे जमाने में सातवीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सोचना पड़ता था कि अब आठवीं क्लास में कहां दाखिला कराऊं। मैंने अपने व...