बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- भगवानपुर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षेत्रीय महासभा की ओर से बसही गांव में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ने की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में एनडीए की शानदार जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार सभी लोगों के कल्याण और रोजगार के लिए कार्य कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर जिला पार्षद अमित कुमार देव, हीरा पोद्दार, निरंजन कुमार, शिवकुमार चौधरी आदि मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...