खगडि़या, अगस्त 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के करना गांव स्थित एक विवाह भवन में सीपीआईएम खगड़िया जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में देश राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मौक़े पर मुख्य वक्ता पोलित ब्यूरो सदस्य का डॉ. अशोक दबले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों, जनसंघर्षों और वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजदूर-किसानों के सवालों को लेकर मजबूत जनआंदोलन खड़ा करना समय की आवश्यकता है. कार्यक्रम में राज्य सचिव का. ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार और जिला सचिव का. सुरेन्द्र प्रसाद महतों ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए जमकर ...