सुपौल, अक्टूबर 12 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के सफल एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला परिवहन कार्यालय की ओर से वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार द्वारा नामित नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों के माध्यम से जिले के विभिन्न वाहन मालिकों को निर्वाचन तिथि से पांच दिन पूर्व वाहन उपलब्ध कराने को लेकर अधिग्रहण आदेश भेजा जा रहा है। डीटीओ के अनुसार करीब 2500 वाहन मालिकों को अधिग्रहण आदेश अब तक जारी किया जा चुका है। जबकि 7500 वाहन मालिकों को अधिग्रहण आदेश जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...