देवरिया, जुलाई 7 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। पथरदेवा ब्लॉक में एक हैरतगंज मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक महिला जिंदा पति को परिवार रजिस्टर में मृत दिखाकर चार साल तक विधवा पेंशन का लाभ लेती रही। गांव के एक व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने पर ब्लॉककर्मियों ने महिला की पति को परिवार रजिस्टर में फिर से जिंदा कर दिया। वर्ष 2012 में पथरदेवा ब्लॉक के सकतुआं बुजुर्ग गांव की रहने वाली एक महिला ने विधवा पेंशन के लिए परिवार रजिस्टर में अपने जिंदा पति को मृत घोषित करा दिया। उसके बाद उसने विधवा पेंशन का आवेदन कर दिया। ब्लॉककर्मियों ने भी आवेदन को सत्यापित कर समाज कल्याण विभाग को भेज दिया। इसके आधार पर महिला वर्ष 2018 से 2022 तक विधवा पेंशन उठाती रही। 24 मई 2025 को गांव के ओमप्रकाश तिवारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल प...