अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासनी दीपमाला विधवा सुशील कुमार तिवारी 'ज्ञानू' ने डीएम को पत्र देकर सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है। कहा कि फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा जेल में निरुद्ध किए गए पति की संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 17 दिसम्बर को मौत गई थी। कहा कि सात वर्षीय बेटे के सिर से पिता का साया उठ जाने के साथ ही सुहाग उजड़ गया। जीविकोपार्जन एवं पुत्र की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी नौकरी अत्यन्त आवश्यक है। विधवा के साथ गए अधिवक्ता शशिकांत तिवारी ने बताया कि डीएम ने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...