मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- पति की मौत के बाद विधवा महिला को उसके तीन बच्चों के साथ सास-ससुर ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। धोखे से पति के नाम भूमि को भी अपने नाम करा लिया। पीड़ित ने कोतवाली जाकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड स्थित राजा पेंटर वाली गली निवसी रंजना शाक्य पत्नी स्व. भुवनेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया। बताया कि पूर्व में उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने तीन बच्चों के साथ सास-ससुर के संरक्षण में घर पर रह रही है। पति की मौत के बाद सास-ससुर का बर्ताव अलग हो गया है। उन्होंने गलत तरीके से अपनी पुत्री तारा के नाम मकान का बैनामा कर दिया। जबकि उक्त मकान पर उसके पति का भी हक है। विधवा मजदूरी कर अपना रोजी रोटी चलाती है। बुधवार को जब वह काम पर गई तो उक्त लोगों ने उसकी पुत्री सोनी की मारपीट कर दी ...