लखीमपुरखीरी, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के भरकुंडा फार्म की नवनीत कौर पत्नी स्वर्गीय लवप्रीत सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उनके पति की मृत्यु के बाद से ही उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यह भी आरोप है कि 6 जून जब दोपहर करीब 2 बजे नवनीत कौर लखीमपुर से अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में उसके ससुरालियों ने रोककर अपशब्द कहे, पीड़िता का पीछा कर उन्हें डराने का भी प्रयास किया गया। नवनीत कौर ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। उन्हें और उनकी 5 वर्षीय पुत्री को घर से निकाल दिया गया है और लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सब से परेशान होकर वह थाने पहुंचीं और घटना की सूचना दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्...