दरभंगा, जनवरी 24 -- गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के बौराम गांव में बदमाशों ने गुरुवार की रात गांव की एक विधवा के घर में घुसकर लूटपाट की और उसके घर पर जमकर रोड़े बरसाये। पुलिस के अनुसार देर रात हुई इस घटना में गृहस्वामिनी नाजमी बेगम व उसकी पुत्री जन्नती जख्मी हो गई है। जन्नती आठ महीने की गर्भवती है। बदमाशों ने महिला के घर के कीमती सामान आदि भी लूट लिये। बड़गांव थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता नाजमी बेगम की ओर से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें बौराम गांव निवासी मो. दानिश, यास्मीन, शकीला सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। जख्मी को उपचार के लिए बरदाहा स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...