मैनपुरी, सितम्बर 23 -- थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अटिया निवासी विधवा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव पहुंचे मृतका के मायके के लोगों ने हंगामा किया। सूचना पाकर सीओसिटी एलाऊ पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी। बाद में समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम अटिया निवासी 43 वर्षीय नीरज कुमारी की मौत हो गई। सूचना पाकर महिला के मायके वाले पहुंच गए। मायके वालों ने महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की बात कहकर बवाल कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सीओसिटी संतोष कुमार सिंह एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश त्यागी के साथ मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया ने भी गांव पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि महिला बीमार चल रही थी...