बागपत, जून 19 -- प्रदेश में विद्युत कटौती और बिजली दरों को बढ़ाए जानें के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो में बताया कि बढ़ती गर्मी में पूरे प्रदेश में बिजली में लगातार कटौती हो रही है जिसके कारण प्रदेश एक बार फिर लालटेन के दौर में पहुंचने के कगार पर पहुंच गया है। बिजली समस्या के कारण किसानों को खेती में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल निकालने का कार्य करने वाले फर्जी बिल बनाकर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने अपनी मांगो में प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिए जाने, बिजली के मुद्दे को गंभीरता से लिए जाने और फर्जी मीटर रीडिंग...