सहरसा, जनवरी 10 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। मंगवार गांव में प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशन के लिए चयनित अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के दौरान उत्पन्न हुए हंगामे के मामले में बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विद्युत विभाग के एसडीओ रवि कुमार पासवान के आवेदन पर दर्ज इस मामले में 25 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि करीब 150 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपी बनाया गया है। इस घटना में दंडाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, बसनही थाना पुलिस तथा एक निजी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। इस संबंध में बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगवार गांव में विद्युत सब स्टेशन निर्माण हेतु चयनित अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए दंड...