बरेली, जनवरी 17 -- विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष जहीर खान ने बीते दिनों संगठन को साथियों के साथ छोड़ दिया था। इसे छोड़ने का कारण लखनऊ स्तर पर कोई सुनवाई न होना बताया था। शुक्रवार को उन्होंने अपने साथियों निजाम व अन्य के साथ उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा व निविदा कर्मचारी संघ से जुड़ गए। संगठन के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने अपने सभी पुराने साथियों की संगठन में वापसी कराते हुए सभी को चादर पहनाकर सम्मानित करने के साथ मिठाई खिलाई। बताया कि अब सभी मिलकर संविदा व निविदा कर्मचारियों की लड़ाई लड़ने के साथ संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...