बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती। बिजली संविदा कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाले जाने पर उप्र बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले सातवें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद होकर धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। बिजली कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अशर्फीलाल ने कहा कि पॉवर कॉरपोरेशन ने यह व्यवस्था प्रदान किया है कि एक गैंग प्रति फीडर पर एक कुशल, एक अर्द्धकुशल व दो अकुशल को मिलाकर कुल चार श्रमिक प्रति गैंग की व्यवस्था की गई है। परिचालन के लिए चार कुशल व अकुशल और नगरीय विद्युत उपकेंद्र पर दो आपातकालीन गैंग की व्यवस्था कॉरपोरेशन ने संबंधित को आदेशित किया है। पॉवर कॉरपोरेशन के नियमानुसार अधीक्षण अभियंता से वार्ता करके वर्तमान में निर्गत (एलओआई) जो कम संख्या में निर्गत किया गया है। उसे निरस्त करने का संगठन अनुरोध करे...