गंगापार, नवम्बर 4 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतगंज कस्बा में आयोजित विद्युत जागरूकता कैंप में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर, ऑनलाइन बिल भुगतान और विद्युत चोरी से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। कैंप का नेतृत्व मांडा विद्युत उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि "हर घर स्मार्ट मीटर लगवाना समय की जरूरत है। उपभोक्ता समय से बिल जमा करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे मांडा उपखंड कार्यालय से संपर्क करें, साथ ही कहा कि बिजली चोरी करने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान भारतगंज के जेई प्रशांत श्रीवास्तव सहित विद्युत उपकेंद्र के सभी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...