चित्रकूट, दिसम्बर 28 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर कस्बे के आर्यनगर मोहल्ला स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार की देर रात विद्युत शार्टसर्किट से कच्चे मकान में संचालित किराना की दुकान में आग लग गई। इसी दुकान से जुड़े पक्के मकान में पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा। आग की लपटें तेज होने के बाद पड़ोसियों की नींद खुली। सूचना के करीब आधे घंटे बाद अग्निशमन की टीम पहुंची। टीम ने करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आर्यनगर मोहल्ला निवासी मुन्ना साहू अपने निजी कच्चे मकान में किराना की दुकान संचालित कर रहे है। उनकी दुकान बड़ी और काफी पुरानी है। दुकान के बगल से ही उनका रिहायसी पक्का मकान भी है। दुकान व रिहायसी मकान आपस में जुड़े है। जिनमें अंदर से आवागमन का रास्ता भी है। इसके ...