लातेहार, सितम्बर 19 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के तसतबार स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बिजली विभाग के कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बिजली कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को हवन-पूजन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। पूजा समारोह में रिंकेश साव,अरुण साव,बालो साव,सुधीर नायक,विजय कुमार यादव,धीरेन्द्र पांडेय,अशोक उरांव,मुनेश्वर उरांव,जितेंद्र यादव, दीपक मेहता समेत कई बिजली विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...