लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना एवं पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों योजनाओं के सभी लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने,उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। डीसी ने कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया कि कार्यों की प्रगति नियमित रूप से मॉनिटर की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्...