आदित्यपुर, जनवरी 22 -- चांडिल, संवाददाता। विद्युत विभाग का अपना कार्यालय 23 जनवरी से संचालित होगा। वर्षों से चांडिल विद्युत अवर कार्यालय चांडिल स्टेशन के पास भाड़े के मकान में चल रहा था। बसंत पंचमी के दिन चांडिल डैम के पास विद्युत सब स्टेशन परिसर स्थित नव निर्मित भवन में विद्युत विभाग का कार्यालय संचालित होगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सहायक अभियंता कालीचरण सिंह मुंडा ने बताया कि 23 जनवरी से चांडिल सब स्टेशन परिसर में बने नव निर्मित भवन में कार्यकाल शुरू होगा। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। बिजली चोरी को लेकर पांच पर एक लाख का जुर्माना सहायक अभियंता कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ नीमडीह थाना क्षेत्र के छातरडीह, ओड़िया एवं हेसालौंग में छापेमारी कर पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्...