बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- बाराबंकी। रेलवे स्टेशन मुनीराबाद मार्ग पर विद्युत लाइन में फाल्ट आने से लगभग आठ मोहल्लों में छह घंटे लाइट गुल रही। जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। फाल्ट खोजने में ही विभाग को काफी समय लग गया। रेलवे स्टेशन से मुनीराबाद जाने वाले मार्ग पर रविवार शाम करीब तीन बजे फाल्ट आ गया। जिससे रेलवे स्टेशन, बंकी कस्बा, कालिकाजी पुरम, अभय नगर, गांधी नगर, दुर्गापुरी, वाल्मिकी नगर आदि मोहल्लों की लाइट गुल हो गई। विभाग ने फाल्ट खोजने का काम शुरू किया लेकिन उसे फाल्ट खोजने में ही कई घंटे लग गए। इस दौरान करीब चार ट्रांसफार्मरों से जुड़े पांच सैकड़ा घरों में अंधेरा रहा। लगातार छह घंटा लाइट गुल रहने से घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। जिन घरों में सोलर पैनल लगे थे। वहां की दशा तो और भी अधिक खराब रही। रात करीब नौ बजे अधिकांश मोहल्...