लखनऊ, सितम्बर 24 -- ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन ऊर्जा निगमों से बिजली के आंकड़े मांग रहा है। इसके अलावा केंद्रीय विद्युत प्राधिरकण ने भी इस तरह के आंकड़े मांगे हैं। बुधवार को इन पत्रों के अलावा पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वितरण) के इस संबंध में लिखे गए पत्रों को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सार्वजनिक किया। संघर्ष समिति ने कहा कि डिस्कॉम एसोसिएशन केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की तरह ऊर्जा निगमों से आंकड़े मांग रहा है और ऊर्जा निगम आंकड़े उपलब्ध करवाने को भी तैयार हैं। एक तरह से केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण और डिस्कॉम एसोसिएशन साथ में मिलकर पूरे ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण की साजिश रच रहे हैं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि अगर डिस्कॉम एसोसिएशन से जुड़े ऊर्जा निगमों के प्रबंध निदेशक और अध्यक्षों को पद से मुक्त नहीं किया जाता...