पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- दियोरिया। दियोरिया कलां में विद्युत बकाया राहत शिविर का आयोजन कर 25 उपभोक्ताओं से 1.20 लाख वसूली की गई। शिविर विद्युत बकायेदारों को राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह लगाये जा रहे हैं। शिविर के दौरान दियोरिया विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद जेई लक्ष्मीचंद ने दियोरिया कलां में विद्युत बकाया शिविर के दौरान बताया है कि यह शिविर गांव गांव में उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए लगाए जा रहे हैं। शिविर में समस्त संविदा स्टाफ ने घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया। जेई लक्ष्मी चंद के अतिरिक्त कुलदीप सिंह व समस्त संविदा स्टाफ रातुल तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार,मोहन स्वरूप, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, राजवीर व वीरेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...