गोरखपुर, अगस्त 27 -- खजनी/उनवल, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर तीन में गौरीशंकर चौधरी के घर के सामने जर्जर विद्युत पोल टूट कर छत के सहारे लटका हुआ है वार्ड के निवासियों ने विधुत सब स्टेशन उनवल को सूचित कर दिया है] परंतु अभी तक पोल को ठीक नहीं किया गया है और विधुत सप्लाई किया जा रहा है विभाग मौन साधे हुए हैं। नगर पंचायत उनवल में लगे लोहे के विधुत पोल सपा सरकार में लगा था और विधुत पोलों पर पेंट नहीं कराया गया था, जिससे लोहे के विधुत पोल को जंग लग गया है और जंग लगने के कारण सैकड़ों से अधिक विधुत पोल बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं। जिससे कभी भी बड़ी से बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं नगर पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार विधुत विभाग के लोग उदासीन बने हुए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...