महोबा, जनवरी 16 -- चरखारी, संवाददाता। खेत के पास बिजली के पोल में करंट उतरने से किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। जयेंद्र नगर निवासी पीडित कपिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र गोविंद खेत के पास खेल रहा था। खेत के पास बिजली के पोल में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से पुत्र की मौत हो गई। बताया कि पूर्व में भी बिजली के पोल में करंट आ रहा था जिसकी शिकायत विभाग को दी गई थी। शिकायत के बाद भी विभाग ने सुरक्षा से जुड़े मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही से पुत्र की मौत हो गई। परिजनों ने विभाग की लापरवाही को घटना का कारण बताया है। पुलिस से मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...