बिजनौर, जुलाई 10 -- कोतवाली देहात इलाके में गुरुवार को आई तेज आंधी-बारिश के चलते जंगल में विद्युत पोल पर पेड़ टूटकर गिर गया। इसके चलते कईं गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, हालांकि विभागीय अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। विघुत उपकेंद्र शादीपुर क्षेत्र के गांव बांकपुर के जंगल में गुरुवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे हवा के साथ हल्की बारिश हुई। हवा और बारिश में लाइन के पास खड़ा एक पेड़ टूट कर विघुत लाइन पर गिर गया। जिससे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार खंबे टूट गए। विघुत लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। फ़ीडर से जुड़े शादीपुर, सलेमपुर गधेली, बेगावाला, कुम्हेडा, आलूवाला, सहसूवाला और बांकपुर सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन सुचारु करने का प...