बागपत, मई 28 -- चौगामा क्षेत्र में सप्ताह पूर्व आए तूफान में टूटे विद्युत पोल अभी तक खड़े नहीं कराए गए है। जिसके कारण किसान से लेकर आमजन परेशान बने है। मांगरौली के जंगल में विद्युत पोल टूटने से दर्जनों नलकूप बंद पड़े है जबकि गांगनौली गांव में टूटा पोल न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ हंगामा किया। मांगरौली गांव के जंगल में एक सप्ताह पहले आए तूफान में एक पेड़ टूटकर विद्युत पोल पर गिरने से दो पोल टूट गए थे। जिनके कारण पुष्पेंद्र, इकरामू, सुशील, साजिद हसन, ओमदत्त, महेश, प्रमोद, भीम, नरेंद्र, इमरान, सत्तार आदि के नलकूप पर विद्युत सप्लाई ठप रहने के कारण नलकूप बंद पड़े है। किसान इसकी शिकायत भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं कराया गया है। वहीं गांगनौली गांव के एक मौहल्ले में एक सप्ताह पहले तू...