भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास खंड औराई के अछवर गांव के पास नहरा पर लगे विद्युत पोल से ग्रामीण आवागमन करने को विवश हैं। नहर पार करते संतुलन बिगड़ा तो गिरकर घायल होना तय है। ऐसे में ग्रामीण लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंचने को विवश हैं। सिंहपुर, चकवा और अछवर से होकर गुजरे नहर पर चयनित स्थानों पर पुलिया बनाया गया है। जबकि अछवर गांव के समीप ग्रामीणों के आवागमन के लिए विद्युत खंभा गड़े पाइप पर लगा दिया गया है। खंभा पर होकर लोग नहर पार करते हैं। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...