बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। विद्युत निगम और विजिलेंस की संयुक्त टीम की छापेमारी से बिजली चोरों व बकाएदारों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को टीम ने शहर के मोहल्ला सोथा,जामा मस्जिद,कबूलपुरा,नवादा आदि इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। 35 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। 12 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। बिजली चोरों पर निगम के अधिकारियों ने विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार के निर्देशानुसार विद्युत निगम व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने उपखंड अधिकारी सुमित कुमार साहू के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला सोथा, जामा मस्जिद, कबूलपुरा,नवादा आदि इलाकों में चेकिंग की। अभियान के दौरान टीम ने घर-घर जाकर लोगों के लोड चेक किए। जिन उपभोक्ताओं ने कम लोड का कनेक्शन ले रखा था और ज्यादा लोड उपयोग कर रहे थे। ऐसे उपभोक्...