गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली बिल सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट और बिल की मूल राशि पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट राहत योजना का पहला चरण बुधवार को खत्म हो रहा। दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के घरेलू (2 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) श्रेणी, विद्युत चोरी मामलों में राजस्व निर्धारण में पात्र उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। विद्युत निगम जोन एक के मुख्य अभियंता ने बताया कि एक जनवरी से योजना का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें मूल बकाया राशि पर 25 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। उपभोक्ता 31 दिसंबर तक बकाया बिजली बिल जमा कर योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत उपभोक्ता 31 दिसंबर तक भुगतान करते हैं तो उन्हें बिल प...