लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत दुर्घटनाएं रोकने में नाकामी पर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सख्ती की है। बीते नवंबर में शाहजहांपुर में हुई दुर्घटना पर अधिशासी अभियंता (ईएक्सईएन) को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जेई और एई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। बीते साल नवंबर में शाहजहांपुर के जलालाबाद में मरम्मत करते हुए संविदाकर्मी की मृत्यु हो गयी थी। समीक्षा बैठक में डॉ. गोयल ने पूछा कि अधिशासी अभियंता को इस मामले में क्यों छोड़ा गया? अधिशासी और मुख्य अभियंता को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश डॉ. गोयल ने दिए हैं। खराब प्रदर्शन पर प्रयागराज के अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता, मेरठ-1 के मुख्य अभियंता, अलीगड़ के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बादां और झांसी में खराब राजस्व...