बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्युत विनियामक आयोग की ओर से वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विद्युत दर (टैरिफ) निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस क्रम में राज्य की विद्युत कंपनियों नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड तथा स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर द्वारा दायर टैरिफ याचिकाओं पर निर्णय लिए जाने से पूर्व आयोग द्वारा आम जनता, विद्युत उपभोक्ताओं, संगठनों एवं अन्य हितधारकों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। आयोग द्वारा यह प्रक्रिया पारदर्शिता एवं व्यापक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनाई जा रही है। ताकि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विद्युत दरें निर्धारित करने से पूर्व उप...