धनबाद, सितम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। आठ लेन मार्ग में जमुआटांड बस्ती के समीप ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार को बदली कर उसमे जाली लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। मुखिया निरंजन गोप ने कहा कि सड़क के दोनो ओर ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत प्रभावित तार गुजरा हुआ है। उक्त तार से जमुआटांड श्रीधरपुर, गडगडिया आदि गांवों में बिजली संयोग हुआ है। तार कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है जिससे हमेशा अप्रिय घटना की होने की संभावना बनी रहती है। उक्त तार की बदली कराने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया गया है। लेकिन समाधान करने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं किया गया। अब दुर्गा पूजा करीब में है। जमुआटांड मे मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित किया जाता है वहां अक्सर मेला लगता है। कहा अगर शीघ्र विभाग...