सीवान, दिसम्बर 24 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर नगर पंचायत के गोपालपुर गांव में 18 दिसंबर को हुसैनगंज के कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह एवं मानव बल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान छह व्यक्तियों को बिजली चोरी करने के मामले में चिन्हित कर उनके विरुद्ध हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में दिए गए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सीवान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विद्युत चोरी के विरुद्ध टीम गठित की गई। जब गठित टीम गोपालपुर पहुंची तो पाया कि कई ग्रामीणों द्वारा मीटर से पहले सर्विस तार से बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है। इस तरह के छह उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी...