जमुई, जनवरी 20 -- झाझा । निज संवाददाता राज्य सरकार एवं जमुई के जिलाधिकारी के निर्देश के मद्देनजर सोमवार को झाझा के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की विभिन्न प्रशाखाओं यथा झाझा, सोनो,बोड़वा,चकाई,माधोपुर एवं सिमुलतला में भी जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निश्चय-3 के अंतर्गत सबका सम्मान,जीवन आसान के संकल्प के तहत लगे उक्त शिविरों में कुलजमा 29 फरियादी अपनी विभिन्न तरह की समस्या अथवा शिकायतें लिए हुए पहुंचे थे। सहायक विद्युत अभियंता (एईई) विनोद कु.नागर ने बताया कि इनमें अधिकांशत: बिजली बिल एवं अन्य समस्या संबंधित मामले आए थे। बकौल एईई,सामने आए 29 मामलों में 17 मामलों का निष्पादन त्वरित तौर पर हाथोंहाथ कर दिया गया। मौके पर विभाग के लगभग सभी स्थानीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। बताया गया कि कैंप का आयोजन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्त्रव...