गाजीपुर, जनवरी 14 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक खाली मकान से चोरों ने लाखों रुपए के सोने के गहने चुरा लिए। बिजली विभाग वाराणसी में कार्यरत चंद्रशेखर यादव के मकान में यह चोरी हुई। उनकी मां अकेले इस घर में रहती हैं। चंद्रशेखर को मंगलवार की दोपहर में ग्रामीण ने सूचना दिया कि घर का दरवाजा खुला हुआ हैं। जब वह अंदर जाकर देखे तो आलमारी का लॉक टूटा था। चोर सोने का हार, नौ अंगूठी, झुमका, दो सोने की सिकड़ी, दो कंगन, नाथियां मानटीका,दो पायल,करधनी, दो सोने का लौंग कीमती गहने ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार चोरी सुनियोजित तरीके से की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज क...