संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध को लेकर पॉवर कॉरपोरेशन प्रबन्धन के दमनकारी रवैए से ऊर्जा निगमों में आपातकाल जैसा माहौल है। कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि ऊर्जा निगमों में कार्य का वातावरण पूरी तरह बिगाड़ दिया और बिजली कर्मियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। इं. राजेश कुमार ने कहा कि इस एक साल के दौरान पॉवर कॉरपोरेशन प्रबन्धन बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं का लगातार उत्पीड़न कर रहा है जिससे ऊर्जा निगमों में टकराव का वातावरण बन गया है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के चलते ऊर्जा निगमों में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बन गया है। वेद प्रकाश राय और अशोक कुमार ने कहा...