महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। बड़े बकायेदारों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि गांव में आधे से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए है। इन दिनों विभाग के द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत बड़े बकायेदारों के बिल जमा कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया है। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को विभाग जागरुक करने के साथ गांव में अभियान चला रहा है। सोमवार को विभाग ने डढ़हत माफ गांव में अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने लामबंद होकर विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ वसूली के आरोप लगाए है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कर्मचारी वसूली...