बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के खप्टिहाकलां कस्बे में बीते तीन-चार दिनों से लगातार विद्युत कटौती हो रही है। किसान व आम विद्युत उपभोक्ता परेशान हो गया है। शिकायत किए जाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह कटौती कभी रात-रात भर तो कभी भोर होते ही शाम तक रहती है। पूछे जाने पर जेई ने बताया कि फॉल्ट है, इसलिए लाइन ब्रेकडाउन है। बिजली विभाग की ओर से फाल्ट को आज तक बनाए जाने की कोशिश नहीं की गई। एक तरफ विद्युत उपभोक्ता तो दूसरी ओर किसान अपने खेतों में सिंचाई का पानी लगाने को लेकर रात-रात भर कड़ाके की सर्दी में खेतों में इंतजार कर गुजार रहा है। कस्बे के किसान बुद्धराज यादव, आशादीन सिंह चंदेल, शब्बीर अहमद, अशोक द्विवेदी, बालेंद्र सिंह, शिवशंकर तिवारी आदि का कहना है कि विद्युत विभाग की ओर से की जा रही रात-रात भर विद्युत की कटौती से...