मधुबनी, जुलाई 14 -- मधेपुर, निज संवाददाता। विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध मधेपुर थाने के कालिकापुर वार्ड 9 में छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी अभियान विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधेपुर के जेई विकाश कुमार निशांत के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें कालिकापुर गांव में दो व्यक्ति द्वारा अपने परिसर में अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली जलाई जा रही थी। विद्युत ऊर्जा चोरी कर अवैध तरीके से बिजली जलाने के विरूद्ध मधेपुर थाना में दो लोगों के विरूद्ध एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधेपुर के जेई विकाश कुमार निशांत ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में कालिकापुर वार्ड नौ के राम किशुन चौपाल को नामजद किया गया है। एफआईआर में जेई ने कहा है कि वे 69 वाट विद्युत ऊर्जा की चोरी घरेलू ...