समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक उपभोक्ता द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मुसरीघरारी में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता मो. रिजवान कैसर के लिखित बयान पर गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कनीय विद्युत अभियंता ने कहा है कि गुरुवार की दोपहर लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर निवासी दीप नारायण सहनी के पुत्र राकेश कुमार के आवास पर पहुंचे तो पता चला कि उनके यहां पूर्व में 03 हजार 474 रुपए बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद उनके द्वारा मीटर का सील तोड़कर नीले रंग का सर्विस तार फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर उपयोग किया जा रहा था। इससे विभाग को 19 हजार 774 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।

हिं...