संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पूरे जिले में मेगा कैम्प लगाये जायेंगे। उक्त कैम्पों का आयोजन प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को किया जाएगा। कैम्पों में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों का उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता इं. संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कारपोरेशन द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार सही बिल निर्गत करने के निर्देश दिए गए। नई बिलिंग ए...