शामली, जुलाई 18 -- थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर स्थित 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को विघुत सेवा महा अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय समाधान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर 19 जुलाई तक चलेगा। शिविर में उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की बिजली संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी थाना भवन विकास कुमार ने बताया कि शिविर में प्राप्त शिकायताओं में बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, मोबाइल नंबर अपडेट, मीटर खराबी आदि प्रमुख मुद्दों पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है इसमें पहले दिन कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि शेष शिकायतों का निस्तारण भी शीघ्रता से किया जाएगा। उपखंड अधिकारी थाना भवन विकास कुम...