गौरीगंज, जून 10 -- अमेठी। विकास खंड अमेठी के दरखा ग्राम पंचायत में विद्युतीकरण का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने सही ढंग से काम न होने का आरोप लगाते हुए पीठीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित कार्यदायी संस्था न तो ठीक से खंभे लगा रही है और न ही खंभों पर तार ही ठीक से कसा जा रहा है। तार ढीले छोड़ दिए गए हैं। गांव के दो पुरवों में ठीक से काम न होने का आरोप लगाया है। अवर अभियंता पंकज सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...