अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर शेखपुर के मजरे ककरहवा में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है। पुरवे के ग्रामीण नजदीक की ग्राम पंचायत कटरिया सम्मनपुर और बदलपुर से किसी तरह बांस बल्ली के सहारे केबिल जोड़कर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। इस सम्बंध में कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल सका है। मीरपुर शेखपुर के मजरे ककरहवा में विद्युतीकरण कार्य न होने से ग्रामीण काफी मायूस हैं। दूसरे गांवों से बांस बल्ली लगाकर ग्रामीणों ने केबिल खींच रखा है, जिससे किसी तरह काम चल रहा है। आए दिन बांस बल्ली टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गांव के अखिलेश दूबे ने बताया कि इस सम्बंध में बिजली विभाग, एमएलसी/पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर को मांग पत...