देवरिया, दिसम्बर 19 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड रामपुर कारखाना के शाहपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। विद्यालय में 125 बच्चे नामांकित हैं। इसके अलावा विद्यालय मतदान केंद्र भी है। बावजूद इसके विद्यालय पर महज दो खंभों की कमी से विद्युतीकरण नहीं हो पा रहा है। प्रधानाध्यापक मोहम्मद मेराज ने खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा और बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आधा दर्जन से अधिक बार शिकायती पत्र दिया है। विद्युत विभाग हर बार केवल आश्वासन देकर मामले को टरका देता है। गर्मी के महीने में शिक्षक और छात्र-छात्राएं पसीने से तरबतर रहते हैं। पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है। प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों ने विभाग से विद्यालय पर जल्द से जल्द विद्युतीकरण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...