लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष ईश्वरदीन वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विद्यालय के नगर के सेवानिवृत्ति वरिष्ठ शिक्षकों व वि़द्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरान्त शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिव सागर लाल वर्मा, बेनीराम श्रीवास्तव, देवी दीन वर्मा, शुभकरण वर्मा, गिरधारी लाल, अशोक अवस्थी, आदित्य अग्निहोत्री तथा रामचंद्र गुप्ता को विद्यालय प्रबन्धन ने सम्मानित किया। इसके साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष ईश्वरदीन वर्मा ने कहा कि हमें कर्तव्यों का पालन शिक्षक...