लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, अद्वितीय शिक्षक डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इतिहास की आचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता ने उनके जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा राधाकृष्णन ने शिक्षा को केवल ज्ञान अर्जन का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला माना। वह मानते थे कि शिक्षा का उद्देश्य मानवता और नैतिक मूल्यों की स्थापना है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह उनके आदर्शों को अपनाकर शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा करें। प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि डा राधाकृष्णन का व्यक्तित्व हमें यह सिखाता है कि सच्चा शिक्षक वही है...