हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मंदिर में विद्या भारती मेरठ प्रांत द्वारा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि विद्या भारती भारत का गैर सरकारी सहायता प्राप्त सबसे बड़ा संगठन है। हमारे संगठन का कार्य भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्या भारती ने गोरखपुर में पहले शिशु मंदिर की आधारशिला रखी। वह छोटा सा वृक्ष जो गोरखपुर में लगाया था आज वटवृक्ष बनकर पूरे भारत में फैल गया है। मुख्य वक्ता विद्या भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर ने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में हजारों से लाखों की संख्या में विद्यालय खोलने का है। जिसमें एकल विद्यालय, शिशु...