सीवान, जनवरी 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विद्या भवन महिला कॉलेज में राष्ट्रीय स्तरीय भारत बौद्धिक्स परीक्षा-2026 एक फरवरी को आयोजित की गई है। एक पाली की परीक्षा पूर्वाहृ 10 बजे से 12 बजे तक कॉलेज में आयोजित की जायेगी। स्नातक स्तर की कॉलेज की सभी छात्राएं इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकती हैं। कॉलेज के गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराना आवश्यक है। यह परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय व विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में होगी। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए विद्या भवन महिला कॉलज की दर्शन शास्त्र विभाग की सहायक प्रो. डॉ. रीता शर्मा व हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. पूजा तिवारी को परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य भारतीय ज्ञान पद्धति क...